लखीमपुर खीरी : मंझरा पूरब में बाघ को पकड़ने पहुँची टीम
तिकुनियां-खीरी : लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन के अंतर्गत कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र के मंझरा जंगल से सटे गांव में वन विभाग दुधवा से हाथियों संग आई टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए चलाया सर्च ऑपरेशन और गांव वालों को भरोसा दिया कि जल्द ही बाघ को पकड़कर दुधवा टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा।* (RTI NEWS)